उप प्रधान शर्मा ने किया इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज, महिलाओं को मिला मोबाइल फोन, सरकार का जताया आभार

सरदारशहर। शहर केएसबीडी राजकीय महाविद्यालय के पीजी प्रशाल में उपप्रधान केसरीचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार कमलेश महरिया, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद व्यास, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजवी, हरलाल बेनीवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपप्रधान शर्मा ने कहा कि राज्य के संवेदनशील और दूरदर्शी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर कदम उठाते हुए यह मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। मोबाइल फोन इन महिलाओं और उनके परिवारों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। लाभार्थी महिलाओं ने कहा हमें इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में मोबाइल फोन मिला है इससे हम बहुत खुश हैं। छात्राओं ने कहा कि फोन पाकर हमें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल फोन बालिकाओं और महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उपखंड अधिकारी ने कहा कि सुव्यवस्थित तरीके से मोबाइल वितरण की व्यवस्था के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। महिलाओं और छात्राओं को मोबाइल प्रदान किए जा रहे हैं। शीघ्र ही पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों को मोबाइल वितरित किए जाएंगे। शिविर में आने के लिए लाभार्थी को एसएमएस के जरिए सूचित किया जाएगा। विकास अधिकारी व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों में 9 वीं से 12 वीं कक्ष में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालय, आईटीआई, पोलीटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राओं, विधवा अथवा एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं, वर्ष 2022-23 में महानरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया, वर्ष 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन पूरे करने वाले परिवार की महिला मुखिया को यह स्मार्ट फोन प्रदान किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क 181 पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं उपखंड कार्यालय व पंचायत समिति के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।