जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग हुई तेज

Mar 26, 2023 - 15:52
 0
जयपुर जिले में यथावत रखने की मांग हुई तेज

आज विराटनगर मैड सहित आसपास के संपूर्ण बाजार रहेंगे बंद

विराटनगर।कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पालड़ी मुख्यालय पर रविवार को महिला शक्ति सहित पुरुषों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। वही बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में विराटनगर में पहुंचकर विराटनगर को कोटपूतली बहरोड में जोड़ने का पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन करना है।वही विराटनगर में आयोजित विशाल धरने में सम्मिलित होने का किया ऐलान, महिलाओं ने कहा है कि अगर हमें जयपुर जिले में यथावत नहीं रखा गया तो हम अनसन पर भी बैठेंगे। रविवार को पालड़ी गांव में बैठक के दौरान शिवदान फागणा जिला पार्षद, सीताराम सैनी मण्डल अध्यक्ष, संतोष मोदी पूर्व सरपंच, तेजपाल खारवाल, गजेंद्र रातावाल, भीमसेन प्रजापत, रामपाल, हरफुल खारवाल, जगदीश गुर्जर, रामजीलाल यादव, भगवान सहाय खारवाल, प्रियंका वर्मा, सुगना देवी खारवाल, आशी खारवाल, प्रेम देवी, मनभरी देवी, गुलाब देवी, फूली देवी, चंद्रकला, मेवा देवी, ममता प्रजापत, प्रेम प्रजापत, कमली गुर्जर सहित सैकड़ों महिलाओ ने विशाल धरने का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि विगत दिनों विराटनगर कस्बे में विभिन्न व्यापारियों व संगठनों , जनप्रतिनिधी लोगो के द्वारा निर्णय लिया गया था कि सोमवार 27 मार्च को विराटनगर सहित मेड कुंडला व आसपास के संपूर्ण बाजार बंद कर विराटनगर कस्बे के मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन किया जाकर विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।