सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग, नगर रपालिका अध्य्क्ष को ज्ञापन देकर लगाई गुहा

Apr 6, 2023 - 15:52
 0
सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग, नगर रपालिका अध्य्क्ष को ज्ञापन देकर लगाई गुहा


सरदारशहर। शहर के वार्ड 1,2 व 3 के   वार्डवासियों ने बुधवार को वार्ड में बनी मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी को ज्ञापन देकर मांग की है। वार्ड के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि रेलवे फाटक के सामने वाली गली की मुख्य सड़क वार्ड 1,2 व 3 का मुख्य मार्ग है। इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों के साथ सड़क हादसा पेश आ रहा है। जिसको लेकर कई बार नगर पालिका में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई। लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। वार्ड के लोगों की मांग है कि मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेक लगाकर रोजाना होने वाले हादसों को रोका जाए। जिससे वार्ड के लोग आराम से सड़क पर चल सके। जल्द ही हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वार्ड के लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में पंडित कैलाश चौमाल, कैलाश राव, मुकेश राजपुरोहित, पवन वर्मा, सुशील कुमार, ईश्वर माली, ताराचंद, सीताराम, लियाकत अली काजी, प्रदीप सैनी, सतीश कुमार, प्रेम कुमार, नारायण चंद्र पारीक, इमरान खान सहित वार्ड के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।