ईआरसीपी में बाँधों को जोड़ने की माँग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Feb 28, 2025 - 21:02
 0
ईआरसीपी में बाँधों को जोड़ने की माँग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जयपुर, 28 फ़रवरी। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) में जयपुर ज़िले के बाँधों को जोड़ने की माँग को लेकर भारतीय किसान संघ की ज़िला कार्यकारिणी ने शुक्रवार को जयपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

संघ के जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने बताया कि ईआरसीपी में कई तहसीलों के बाँधों को शामिल नहीं किया गया है, जिससे किसानों को सिंचाई में कठिनाइयाँ हो रही हैं। इसी को लेकर बस्सी, जोबनेर, चाकसू, कोटखावदा और आँधी तहसील के महत्त्वपूर्ण बाँधों को जोड़ने की माँग की गई है।

ज्ञापन में बस्सी तहसील के पांटन, दुबली, पृथ्वीपुरा, साँभरिया, देवगाँव, कानोता और नईनाथ बाँधों को शामिल करने और उनके बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है। जोबनेर तहसील के कालख, पुनाना झील, डूँगरी और चाकसू तहसील के रामसुंदर, बड़ा तालाब डिक्कियाँ, खेजड़ी बाँधों को भी परियोजना में जोड़ने की माँग उठी। इसके अलावा कोटखावदा तहसील के श्यामपुरा, ठीकरियाँ मीणान, दामोदरबांस, देवसी और आँधी तहसील के रायावाला, खल्ड बाँधों को भी सूची में शामिल करने की माँग की गई।

इस दौरान भारतीय किसान संघ के ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, ज़िला मंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी, ज़िला महिला प्रमुख यशोदा मीणा, जैविक प्रमुख कानाराम जाजरवार, जोबनेर तहसील अध्यक्ष मदनपुरी, आमेर अध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, चाकसू तहसील अध्यक्ष रामोत्तार बलाई और भगवान सहाय प्रेमपुरा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।