तेलंगाना के सिगाची फैक्ट्री धमाके में मौत का आंकड़ा 34 पहुंचा, 30 से ज्यादा घायल

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले स्थित पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया की सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। फैक्ट्री के मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
धमाका 30 जून की सुबह करीब 8:15 से 9:30 बजे के बीच फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में हुआ। विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में धुएं के गुबार और आग की लपटें देखी गईं। राहत और बचाव कार्य में लगे दलों ने मलबे से शवों को बाहर निकाला। संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने हादसे की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटना के बाद औद्योगिक सुरक्षा और लापरवाही को लेकर भी जांच शुरू हो गई है।