जयपुर में सरपंच पर जानलेवा हमला: लाठी-डंडों से पीटकर हाथ-पैर तोड़े, आरोप- पुलिस मौजूद थी, लेकिन तमाशा देखती रही
                                
जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के भादरवास गांव में बुधवार को आकोदिया पंचायत के सरपंच अर्जुनलाल मीणा पर अतिक्रमण हटाने के दौरान जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने सरपंच को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि घटना के समय पुलिस थोड़ी ही दूरी पर मौजूद थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।
जानकारी के अनुसार, भादरवास गांव की आबादी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। सरपंच अर्जुनलाल ने कई बार प्रशासन से जाब्ता मांगा, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। बुधवार को जब आखिरकार पुलिस जाब्ता मिला, तो सरपंच अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान जब वे चाय पी रहे थे, तभी स्कॉर्पियो, ऑल्टो और तीन बाइक पर करीब 17-18 लोग वहां पहुंचे और उन पर अचानक हमला कर दिया।
हमले में सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पंचायत सचिव घनश्याम, ड्राइवर हेमराज और चेतन को भी चोटें आईं। इस वारदात से गांव में आक्रोश फैल गया।
हमले के बाद करीब 300 ग्रामीणों ने शिवदासपुरा थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और हमले के दौरान निष्क्रिय रही पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस तत्काल हस्तक्षेप करती, तो सरपंच पर हमला नहीं होता और अपराधी वहीं पकड़ में आ जाते। ग्रामीणों ने इसे पुलिस की मिलीभगत बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।