कोर्ट परिसर में वकील पर हुआ जानलेवा हमला,थाने में मामला दर्ज

उदयपुरवाटी कस्बे के कोर्ट परिसर में एडवोकेट हंसराज कबीर के साथ जानलेवा हमला किया गया। एडवोकेट हंसराज कबीर ने बताया कि वकील सीट पर आकर कुछ लोगो ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मारपीट के दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर के गंभीर चोट आई है। मारपीट पर जानलेवा हमला करने वाले लोगों के खिलाफ एडवोकेट हंसराज कबीर ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। मारपीट करने वालो में विकास कलावत ,मंजू देवी पत्नी जितेंद्र ,व 4 अन्य लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला कर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया। साथ ही मारपीट के बाद कोर्ट परिसर से जाते वक्त जान से मारने की धमकी देकर गए।जिसके बाद एडवोकेट हंसराज कबीर ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। हंसराज कबीर काफी समय से समाज के लोगों में जागृति लाने को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे।