ढूकिया ने अविनाश गहलोत को पुनः प्रभारी मंत्री बनाने पर दी बधाई 

Jan 8, 2025 - 20:59
 0
ढूकिया ने अविनाश गहलोत को पुनः प्रभारी मंत्री बनाने पर दी बधाई 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा (निसं.)।भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने जयपुर स्थित सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के आवास पर झुन्झुनूं का पुनः प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर गुलदस्ता भेंटकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजय जाखड़ ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर शुभकामनाएं दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस बार झुन्झुनूं विधानसभा की जनता ने आदरणीय भजनलाल सरकार पर विश्वास जता कर भारी मतों से झुन्झुनूं से भाजपा का विधायक चुना है, इसके लिए कार्यकर्ताओं का तहेदिल से धन्यवाद दिया और कहा कि झुन्झुनूं की जनता के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। इसी प्रकार मण्डावा नपा वरिष्ठ पार्षद सपना शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री संदीप शर्मा, पूर्व मण्डल विजेन्द्र सैनी, मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, युवा नेता सुनील सैनी आदि ने भी गहलोत को पुनः झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री बनाने पर सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।