दबंग नेताओं का दबंग करिश्मा, 40 से अधिक अवैध खदानें संचालित, स्कूल के बच्चों को पढ़ने जाने के लिए सही रास्ते के बदले मिल रहे 1-1 हाथ के गड्ढे, बस वालों ने बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए किया मना

Jul 11, 2023 - 16:19
 0
दबंग नेताओं का दबंग करिश्मा, 40 से अधिक अवैध खदानें संचालित, स्कूल के बच्चों को पढ़ने जाने के लिए सही रास्ते के बदले मिल रहे 1-1 हाथ के गड्ढे, बस वालों ने बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए किया मना

धरना देने पर 3 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया 

बगैर कटान के रास्ते पर हो रहा व्यवसाय,बहाव क्षेत्र को भी कर रखा नष्ट

बगैर कटान के रास्ते को ग्रामीणों ने अपने बच्चों की रास्ते कि समस्याओं को हल करवाने के लिए रोका था

गरीब बस्ती के लोगों ने रास्ते पर बच्चों, महिलाओं व पुरूषों ने रास्ते की मांग को लेकर दिया था धरना,

खदानों से निकलने वाले ओवरलोड वाहन की रूकी आवाजाही 


नीमकाथाना पाटन,(निंस.)। पाटन रायपुर मोड़ पर चल रही नेताओं की खदानों ने  वहां का स्वरूप बिगाड़ कर रख दिया है। यहां रहने वाले नाथूवाला गरीब बस्ती के लोगों के बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं।बस वाले घरों से डेढ़ किलोमीटर पहले ही उतार देते हैं। बारिश के मौसम में बच्चे किचड़ में गिर जाते हैं कपड़े खराब हो जाते हैं। मिली जानकारी अनुसार परेशान छोटे-छोटे बच्चों के साथ परिजन रास्ता रोककर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि यहां अवैध रूप से चल रही खदानों की गाड़ियों ने पूरे रास्ते को श्रतिग्रस्त कर रखा है। इलाके के लोगों का आरोप है कि प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों की मिलीभगत से 40 से अधिक अवैध खाने व के्शर संचालित है। स्कूल के बच्चों को पढ़ने जाने के लिए सही रास्ते के बदले 1-1 हाथ के गड्ढे मिल रहे हैं। स्कूल बस वाले बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए किया मना कर रहे हैं। बारिश के मौसम में रास्तों की और ज्यादा हालत हो  खराब गई है। अनभिज्ञता के चलते ग्रामीण इन खदानों से निकली जहरीली गैसों का दंश भी झेल रहे हैं।  पूरा इलाका भारी अवैध ब्लास्टिंग के चलते दहल उठता है। आसपास बारूद की गाड़ीयां खूले में 
 घूमती रहती है।जानकारी अनुसार रोड जाम करने पर दो- तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल भी इन खदानों को अवैध बता चुके हैं।
 बीजेपी नेता डॉ रणजीत जाखड़ भी धरने पर मौजूद दिखाई दिए। ग्रामीण कह रहे कोई नहीं है सुनने वाला है। खदान के्शर चलाने वाले नेताओं के बहुत करीब है।
 

बगैर कटान के रास्ते पर हो रहा व्यवसाय 
 जानकारी यह भी मिली है बगैर कटान के रास्ते को रोक कर बैठे थे ग्रामीण।बगैर कटान के रास्ते पर धड़ल्ले से व्यवसाय हो रहा है।बहाव क्षेत्र को भी मलबा डालकर नष्ट किया जा चुका है। भारी वाहन दोड़ रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार दो-तीन पूछताछ के नाम पर पुलिस ने अपनी कस्टडी में भी लिया है उधर से निकल रहे डॉ आर एस जाखड़ ने मीडियाकर्मियों से कहा कि गरीब लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। पुलिस थानाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि हम तो केवल पूछताछ के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।