गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा - कविता यादव

Jan 22, 2023 - 14:53
 0
गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा - कविता यादव

गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा - कविता यादव

अलवर

रविवार को कविता यादव ने बाबा मनीराम गौशाला चिरूनी के वार्षिक उत्सव प्रोग्राम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की मेजर कविता यादव ने कहा कि गाय की सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसको माता का रूप दिया गया है एवं इससे बड़ा धर्म और नहीं बताया गांव की सेवा में मेजर साहब के टाइम से लग रही हूं आगे भी लगी रहूंगी यह मेरा कार्य है राजनीति से हटकर है, इस इस बात को लेकर गौशाला कमेटी एवं ग्राम वासियों के द्वारा मेजर कविता यादव को बहुत-बहुत सराहा गया इनके साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्म चंद बोहरा , सूबेदार घनश्याम शिरोड़ खुर्द, उमेश सरपंच, बहन दीपाली सरपंच, स्थानीय सरपंच शर्मा , सुबे सिंह चांदपुर, लक्ष्मीनारायण चांदपुर, सतीश यादव चांदपुर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।