बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Aug 2, 2024 - 23:04
 0


जयपुर टाइम्स
खेतड़ी। क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्डघ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उपखण्डा अधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली सप्लाई नियमित रूप से करवाने की मांग की है। उपखण्डह अधिकारी सविता शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से बिजली की असमय कटौती की जा रही है। प्रधान मनीषा गुर्जर ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती से रात के समय लोगों को घरों के बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ रही है। इस समय उमस भरी भीषण गर्मी में व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। रात के समय में बिजली की कटौती कर ली जाती है, फिर पांच से छह घण्टे कटौती होती है। दिन के समत मे भी चार घण्टे कटौती हो रही है। बिजली की लगातार हो रही अघोषित कटौती से गर्मी में ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था। इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारियों अनदेखी से बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पा रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से फिक्स चार्ज की दरें बढ़ाकर आमजन को आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। प्रदेश में पेयजल संकट को दूर करने को लेकर भी सरकार असफल हो रही है। भाजपा सरकार के शासन के दौरान राजधानी के अलावा प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है तथा सरकार अपराध रोकने में सफल नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली संकट, पेयजल संकट व लगातार अपराध को बढ़ावा मिलने से प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। यदि बिजली कटौती को लेकर प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो कार्यकताओं की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, सरपंच केवलराम, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, रमेश पांडे, ग्यारसीलाल, मातुराम, पवन सिंह, गिरवर सिंह, रामस्वरूप, प्रमोद, विक्रम सिंह, नाथूराम, किरोड़ीमल, पाबुदान सिंह, सुभाष, महावीर प्रसाद तोगड़िया, हीरालाल पहलवान जिला पार्षद, रामअवतार सैनी,  बलवीर छापोला, शंकर लाल गुर्जर, राजेश राजोरिया, जितेंद्र गुर्जर, महेश कुमार गुर्जर,  बाबूलाल गुर्जर, महेश कुमार,  सुरेश स्वामी, रामेश्वर लाल कुठानिया, पूर्व सरपंच बीरबल सिंह, शमशेर सिंह चौधरी सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।