जिला बनाने की मुहीम में घर से बाहर निकल रहे आम लोग, सुजानगढ़ के चारों तरफ की सड़कें होने लगी जाम... मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन 

Mar 19, 2023 - 16:10
 0
जिला बनाने की मुहीम में घर से बाहर निकल रहे आम लोग, सुजानगढ़ के चारों तरफ की सड़कें होने लगी जाम... मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मुहीम अब आमजन की मुहीम बनकर सामने आने लगी है। और तो और लाडनू जाने वाले सड़क मार्ग पर बच्चों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और वाहनों को रोकना शुरू कर दिया और चक्काजाम रखा। ये काफी आश्चर्यजनक था और उन लोगों के लिए शर्म का विषय भी था, जो जिला बनाने के लिए घर से बाहर निकलकर इस मुहीम में जुड़ने को आलस समझते हैं। 
 वहीं काॅमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि छापर रोड़ स्थित मेगाहाईवे पर जाम लगाया गया है। गुरूदेव गोदारा के नेतृत्व में लोगों ने यहां पर नारेबाजी की। इसी प्रकार सालासर नेछवा सड़क मार्ग पर भी जाम लगाया गया। यहां तक कि गोपालपुरा रोड़ और गनोड़ा चैराहे पर भी जाम रखे गए। अब साफ है कि जनता जाग चुकी है और अपने हक अधिकार को पाने के लिए गुस्सा भी है।
 एनएच 58 पर स्थित बोबासर पुलिया पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने जाम दूसरे दिन भी जारी रखा। जाम के दौरान आवश्यक सेवाओं और जरूरतमंदों को आने जाने की ढ़ील दी गई। बाकी जाम के हालात ये हैं कि सुजानगढ़ में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्तों को पूर्णतया ब्लाॅक करने की तैयारियां हो चुकी हैं। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, पार्षद सिराज खान कायमखानी, तेजपाल गोदारा, जगदेव बेड़ा आदि ने बताया कि जब तक जिला नहीं बन जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। वहीं धरनास्थल पर सुजला जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक नरसाराम फलवाड़िया भी पहुंचे और लोगों को सम्बोधित कर संघर्ष की सराहना की। इसी प्रकार पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, प्रहलाद जाखड़ भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। दूसरी ओर पार्षद मनोज पारीक, पार्षद हरीओम खोड़ भी अपनी टीम के साथ धरने पर पहुंचे और अपना समर्थन धरने को देते हुए जिले की मांग को बुलंद किया। 
 लोग आक्रोशित हैं और अब जनता की ईच्छाशक्ति के हालात ये हैं कि गांवों में सड़कें जाम होना शुरू हो गई हैं। जीली में जीली, गेडाप आदि के लोगों ने सड़क जाम कर दी और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और जिले की मांग को बुलंद किया। इस दौरान रामदेव ढ़ाका, भागीरथ चारण, देवीसिंह भाटी, बजरंगसिंह शेखावत, हरदेवाराम, मोहनराम, शिवदान, राजूसिंह, गिरधारी बटेसर, चेनाराम नायक आदि ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इधर भीमसर प्याउ के पास भी बड़ी संख्या में लोग सड़क जाम करने के लिए पहुंच गए और जाम लगा दिया। सेवानिवृत आईएएस राजेंद्र कुमार नायक ने भी जिला नहीं बनने पर राज्य सरकार और विधायक के प्रति आक्रोश जाहिर किया है। 
 वहीं इस मामले में सभापति निलोफर गौरी, उपसभापति अमित मारोठिया कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और सुजानगढ़ के जिला नहीं बनने पर निराशा जता चुके हैं। अनेक पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर बाजार पूर्णतया बंद रहे और युवाओं की टीम ने दुकानों को बंद करवाने का काम किया। 

सीएम से मिला सकारात्मक आश्वासन  -
 इस मामले को लेकर भादरा विधायक बनवान पुनिया के जरिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काॅमरेड रामनारायण रूलाणिया से बात भी की है। दूरभाष पर हुई बात का सारांश ये है कि जिला बनाने को लेकर सुजानगढ़ के मामले में सरकार संवेदनशील है और जल्दी ही अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी व मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं जन निराकरण बोर्ड के अध्यक्ष पुखराज पाराशर से मुलाकात कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की तथा जिला नहीं बनाने से सुजानगढ़ में हो रहे आन्दोलनों एवं आमजन में व्याप्त आक्रोश के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल में भंवरलाल पुजारी, सुरजाराम ढ़ाका, पूर्व प्रधान गणेश ढ़ाका, इदरीश गौरी, विद्याधर बेनीवाल, हितेश जाखड़, सुनील जैन सड़ूवाला, राधेश्याम अग्रवाल, अमित मारोठिया सहित अनेक लोग शामिल रहे। 

गांधी चैक में हुआ विरोध प्रदर्शन - 
 जिला बनाने की मांग के समर्थन में गांधी चैक में विजयपाल श्योराण के नेतृत्व में युवाओं ने प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। इस दौरान एड. तिलोक मेघवाल, पूर्व पार्षद श्रीराम भामा, साबिर घोसी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान टैक्सी युनियन द्वारा पुराने बस स्टैण्ड पर बैरिकेट लगाकर रास्ते को बंद किया गया। इस दौरान सरदारशहर डिपो की रोड़वेज आने से उपस्थित लोगों ने बस चालक को खरी-खरी सुनाते हुए बस को लाने का उलाहना देते हुए आगे नहीं ले जाने की हिदायत दी। दूसरी ओर नेता लोग जिस तरीके से धरने पर आकर हाजरी लगाकर वापस लौट रहे हैं, उससे जनता को भी यह समझ आ रहा है कि मुंह दिखाई की रस्म अदायगी की जा रही है। 
 उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणियां ने शहर के चारों ओर चल रहे सभी धरना स्थलों पर पंहुच कर धरनार्थियों से वार्ता कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली। पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई के नेतृत्व में सभी जगह पुलिस जाप्ता तैनात है। बीदासर कस्बे में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश बैंगानी के नेतृत्व में सीकर-नोखा स्टेट हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक मनोज मेघवाल के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।