शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया आम बजट को एतिहासिक
अलवर। शहर विधायक संजय शर्मा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को एतिहासिक बजट बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट गांव गरीब, महिलाओं, किसानों और मध्यम वर्ग की सभी उम्मीदों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने देश को आगे बढ़ाने वाला यह बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं। वे अलग अलग सृजन के काम में लगे हैं। इनकी मेहनत को समझते हुए इस बजट में ऐसे लोगों के लिए योजनाएं लाई गई हैं और इन योजनाओं से करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बदलाव आएगा।
उन्होंने कहा कि अब 7 लाख सालाना से कम आय वालों को टैक्स में छूट मिलने से मध्यम वर्ग को राहत मिली है। इसके साथ ही महिलाओं के विकास के लिए इस बजट में खास ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूहों को इस बजट से एक नई ऊर्जा मिलेगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना को शुरू किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत दो साल तक दो लाख रुपये जमा कराने पर महिलाओं को 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति