टांई सरपंच के ससुर पर जान से मरवाने का मुकदमा दर्ज

Nov 21, 2024 - 20:24
 0
टांई सरपंच के ससुर पर जान से मरवाने का मुकदमा दर्ज


मण्डावा। ग्राम पंचायत टांई सरपंच समीरा बानो के ससुर इक़बाल पर ग्रामीण मोहन राम शर्मा ने टांई के बजरंग सिँह शेखावत की गाड़ी से टक्कर मरवाकर जान से मरवाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले गांव टांई के गौरव पथ पर जमा गंदे पानी की निकासी व समाधान करवाने की बात क़ो लेकर टांई सरपंच के ससुर व मोहन राम के बीच आपसी कहा सुनी हुई थी। जिस पर टांई सरपंच के ससुर ने मोहन राम क़ो देख लेने व जान से मरवाने की धमकी दी गई थी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।