बिल्डर ने कारोबारी की हत्या कराई, शूटर गिरफ्तार, गन सप्लायर एनकाउंटर में ढेर

बिल्डर ने कारोबारी की हत्या कराई, शूटर गिरफ्तार, गन सप्लायर एनकाउंटर में ढेर



पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया है कि खेमका की हत्या उनके ही व्यवसायिक प्रतिस्पर्धी बिल्डर अशोक साह ने करवाई थी। दोनों के बीच लंबे समय से कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में अशोक साह ने सुपारी किलर उमेश को 4 जुलाई को हत्या की सुपारी दी थी। उमेश ने खेमका को उनके घर के बाहर गोली मारी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

पटना पुलिस ने सोमवार को मुख्य साजिशकर्ता बिल्डर अशोक साह और सुपारी किलर उमेश को गिरफ्तार कर लिया। उमेश के पास से पुलिस को 3 लाख रुपये कैश भी बरामद हुए हैं, जो संभवतः सुपारी की रकम का हिस्सा बताया जा रहा है।

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल की सप्लाई विकास उर्फ राजा नामक युवक ने की थी। इसी कड़ी में पुलिस मंगलवार तड़के 4 बजे मालसलामी इलाके में विकास को पकड़ने गई, जहां उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने विकास को मार गिराया।

एनकाउंटर की सूचना मिलते ही पटना सिटी SDPO-2, SP और SSP मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद हुआ है। विकास उर्फ राजा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। पुलिस के अनुसार राजा एक कुख्यात अपराधी था और उस पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

फिलहाल पुलिस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।