BSF जवान पूर्णव साव पाकिस्तान की हिरासत में: पत्नी रजनी बोलीं- अब चुप नहीं बैठूंगी, सरकार से पति की रिहाई की मांग 

Apr 28, 2025 - 10:57
 0
BSF जवान पूर्णव साव पाकिस्तान की हिरासत में: पत्नी रजनी बोलीं- अब चुप नहीं बैठूंगी, सरकार से पति की रिहाई की मांग 

हुगली के रिसड़ा गांव निवासी BSF जवान पूर्णव कुमार साव पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में हैं। 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने उनकी दो तस्वीरें जारी कर दावा किया कि उन्होंने पूर्णव को पकड़ा है। पहली तस्वीर में पूर्णव पेड़ के नीचे खड़े नजर आते हैं, जबकि उनकी राइफल, पानी की बोतल और बैग जमीन पर पड़े दिखते हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है।  

पूर्णव की सुरक्षित वापसी के लिए BSF ने अब तक तीन बार फ्लैग मीटिंग की, मगर पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। इस बीच, पूर्णव की गर्भवती पत्नी रजनी का सब्र टूटने लगा है। एक मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं हमेशा चुप बैठी नहीं रहूंगी। अब तक इंतजार किया, लेकिन अब सरकार से सीधे मदद मांगूंगी। जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर PMO से सवाल करूंगी।"  

सरकार और सुरक्षा एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं। जानकारों के मुताबिक, भारत के पास कूटनीतिक दबाव बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुद्दा उठाने और मानवाधिकार संगठनों से संपर्क करने जैसे विकल्प मौजूद हैं। देशभर में भी पूर्णव की सकुशल वापसी के लिए दुआओं और मांगों का दौर तेज हो गया है।

---

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।