किसानों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

Jun 7, 2023 - 14:44
 0
किसानों से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल


नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लिखा केंद्रीय कृषि चौधरी व प्रदेश के कृषि मंत्री कटारिया को पत्र
चूरू। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर यहां जिला कलक्ट्रेट के समक्ष किसानों के चल रहे महापड़ाव में बुधवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमण्डल किसानों से मिला और उनकी समस्याओं को जाना।
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में  प्रधान दीपचन्द राहड़,  पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्राराम गुरी ने किसानों से चर्चा की । उन्होंने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का संदेश किसानों को देते हुए कहा की राठौड़ किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत ही संवेदनशील है और इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी व प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को समस्याओं के समाधान के लिए पत्र लिखा है पत्र में लिखा है। राठौड़ ने पत्र में लिखा है कि  किसान खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग रिपोर्ट के अनुसार देने सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलनरत है। पिछले दिनों बीमा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की आपत्तियों के कारण चूरू जिले के 5 तहसीलों के 181 पटवार हलकों का फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग रिपोर्ट के बजाय सैटेलाइट व अन्य तकनीकी मापदंडों के अनुसार देने का निर्णय लिया गया था जो निर्णय सही नहीं है। बीमा कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गई आपत्तियां अव्यवहारिक व बिना किसी तथ्यों पर आधारित होने के कारण उक्त सभी आपत्तियां खारिज कर चूरू जिले के किसानों को क्रॉप कटिंग रिपोर्ट के अनुसार फसल बीमा क्लेम की मांग करता  हूं। पत्र में नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने प्रदेश सरकार से किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है एवं किसानों को आश्वासन दिया है कि वह केंद्र सरकार से भी इस विषय में उचित फोरम पर वार्ता कर समस्या के समाधान के प्रयास करेंगे। इस संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर से भी वार्ता कर किसानों की मांगों के निराकरण करने को कहा। जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे इस संदर्भ में प्रदेश सरकार को पत्र प्रेषित कर दिया है। इस अवसर परअखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्मल प्रजापत, किसान सभा के जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ व महामंत्री उमरावसिंह सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।