बिसाऊ चौराहे पर गंदा पानी  और कीचड़ बना परेशानी का सबब 

Dec 16, 2024 - 21:58
 0
बिसाऊ चौराहे पर गंदा पानी  और कीचड़ बना परेशानी का सबब 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। कस्बे बिसाऊ चौराहे पर विगत महिने भर से गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए नालों और नालियों की सफाई नहीं होने से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हेै। बिसाऊ चौराहे पर कई दिनों से गंदा पानी भर रहा है, लेकिन उसका समाधान नहीं होने से लोगों को कीचड़ में निकलना पड़ रहा हेै। नगर पालिका प्रशासन को लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं होने से आमजन को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पङ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र के इस इलाके में बनाए गए गंदे पानी के नालों और सीवर लाइन को डलवाने के बाद सफाई नहीं करवाई गई। जिससे नालों के ओवर फ्लो होने पर गंदा पानी और नालों के ऊपर से निकल कर सङकों पर फैल रहा हेै। जिससे स्कूली बच्चे, वार्डवासी समेत आमजन को गंदे पानी से निकलकर गुजरना पड़ रहा हेै। लोगों ने पालिका प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्र उक्त समस्या का समाधान करें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।