किसानो को जल्द मुआवजा दिलवाने व ऋण माफ की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन 

Feb 6, 2023 - 16:40
 0
किसानो को जल्द मुआवजा दिलवाने व ऋण माफ की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन 


विराटनगर।भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री डालचंद पटेल के नेतृत्व में  सोमवार को भारतीय  किसान संघ किसानों को साथ लेकर विराटनगर उपखंड  पर धरना प्रदर्शन करके  प्रदेश भर मे पाला गिरने ओर शीतलहर से  रबी की सभी प्रकार की फसलें अनाज तिलहन दलहन सब्जियां शत प्रतिशत चौपट हो गई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पिंकी गुर्जर को ज्ञापन देकर राजस्थान सरकार  प्रदेश भर के किसानों को जल्द मुआवजा राशि दे ओर किसानों के  सभी बैंकों के ऋण माफ करे।जिला उपाध्क्ष नेपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश भर मे जनवरी माह मे पाला गिरने ओर शीतलहर से किसानों की सभी  तरह की फसल सब्जियां  चौपट हो गई  जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई राजस्थान सरकार किसानों को जल्द से मुआवजा राशि दे ।जिला सह मंत्री भगवत सिंह ने बताया कि प्रदेश भर का किसान  कोरॉना काल से प्राकृतिक आपदाओं से सामना करता आ रहा है दो वर्ष तो कोरोंना माहमरी में अपनी फसल होने पोन दामो मे बेचने को मजबूर रहा उसके बात  मार्च 2021  मे ओलावृष्टि से किसानों की फसलें सब्जियां नष्ट हो गई उसके बात सितम्बर माह में बेमोशाम बरसात से किसानों की बाजरा  की फसल  शत प्रतिशत   नष्ट हो गई जिससे से किसानों के   बहुत बड़ा आर्थिक संकट गहराने लगा ओर अब जनवरी माह में पाला पड़ने ओर शीतलहर से किसानों की फसल सब्ज़ियां नष्ट हो गई । प्रदेश भर  के  किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है ।जिससे किसानों  को राजस्थान की सरकार जल्द से फ़सल  खराबा की मुआवजा दे ओर सभी बैंको के ऋण माफ करके  राहत देने का काम करे।  तहसील मंत्री अमीलाल जाट ने बताया कि किसानों की  गिरदावरी तो हो जाती है लेकिन मुआवजा नहीं मिलता । तहसील उपाध्यक्ष कैलाश चंद भगत ने बताया कि बीमा कम्पनियां फसल बीमा करने मे तो बहुत जल्द प्रीमियम बसुल लेती है जब फसल का मुआवजा देने का  समय  आता है तब सो  कमिया निकाल कर किसानों को घर भेज देते है जिससे वर्ष मे बीमा कंपनियां हजारों करोड़ों डकार जाती है इस दौरान तहसील अध्यक्ष अर्जुन लाल लोमोड़,बाबूलाल जांगिड़ ,मालीराम गुप्ता, रामशरण कोली,कृष्ण ,गोपाल,राधेश्याम स्वामी, रामवतार गुर्जर, नरेंद्र कुमार सैनी, बनवारी दास स्वामी ,जगदीश, भरत सिंह, शिंभू सिंह तंवर, रामकिशन ,सूरजमल, मामन स्वामी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।