तारा का वास चनाना गोलवा में भामू का स्वागत
जयपुर टाइम्स
झुंझुनू। कस्बे के समीप तारा का वास के लोगों ने फूलों की माला पहनाकर राजेंद्र भामू का स्वागत किया। राजेंद्र भामू ने कहा कि आपके साथ मिलकर किसी भी समस्या समाधान जल्द से जल्द पूरा करूंगा। आपकी विधानसभा मैं विकास की कोई कमी नहीं आने दूंगा। शुभकरण चौधरी ने कहा कि यह राजेंद्र भामू की जीत नहीं है, यह आप लोगों की जीत है। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सुनिल लाम्बा, विशंभर पूनिया, भरत बेनीवाल, यशपाल चनाना आदि लोग मौजूद रहे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।