अवैध हथियार के खिलाफ भालेरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही  15 बोर बंदूक, दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार 

Jun 12, 2024 - 20:40
 0

तारानगर 

तारानगर उप पुलिस अधीक्षक मिनाक्षी के नेतृत्व में भालेरी पुलिस ने अवैध हथियारों के धर पकड़ अभियान के तहत एक 15 बोर बंदूक, दो जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। भालेरी थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरदारशहर रोड़ स्थित फोगा स्टेण्ड पर झुंझुनू जिले के नुवां निवासी दिलदार पुत्र जाफ़र को अवैध हथियार सहित गिफ्तार किया है एवं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसएचओ जगदीश ने बताया कि उक्त कार्यवाही में हैड कोंस्टेबल सुल्तानसिंह, कोंस्टेबल भींवाराम, रोहिताश कुमार, रणवीरसिंह, दलपत सिंह आदि की अहम भूमिका रही। 

फोटो 01 पुलिस की गिरफ्त में अवैध हथियार का आरोपी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।