बाड़मेर: RAS एसोसिएशन पेन डाउन हड़ताल पर, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग  

Nov 16, 2024 - 11:09
 0
बाड़मेर: RAS एसोसिएशन पेन डाउन हड़ताल पर, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग  

योगेश पुरी गोस्वामी, संवाददाता  
बाड़मेर। देवली उनियारा विधानसभा में हुए एसडीएम थप्पड़ कांड का असर पूरे राजस्थान में दिखने लगा है। बाड़मेर जिले में बुधवार को RAS एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।  

कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि राज्य का IAS एसोसिएशन भी इस मामले में RAS अधिकारियों के साथ खड़ा है और सभी अधिकारियों को न्याय मिलेगा।  

गौरतलब है कि मंगलवार को देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वह फरार हो गया। बुधवार रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसके समर्थकों ने पथराव और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान नरेश मीणा हिरासत से भाग निकला।  

RAS एसोसिएशन की हड़ताल को अन्य कर्मचारी संघों, ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंच संघों का समर्थन मिला है। बाड़मेर में ADM राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए IAS एसोसिएशन से भी समर्थन की मांग की।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।