दो सगे भाइयों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, इलाके में फैली सनसनी, चार नामजद सहित 5-6 अन्य के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

Jul 8, 2023 - 16:29
 0
दो सगे भाइयों को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, इलाके में फैली सनसनी, चार नामजद सहित 5-6 अन्य के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

सरदारशहर। एक दिल दहलाने वाली आपराधिक घटना सामने आई जहां ताल मैदान स्थित एक होटल के पास शुक्रवार रात दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने दो भाईयों को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की पर गनीमत रही वो बच गये। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं दोनों भाइयों को गंभीर घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। घायलों के पिता सीताराम माली ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे पुत्र लीलाधर व रामसरोवर उर्फ महेंद्र 7 जुलाई की रात्रि करीब 11:30 बजे बिकमसरा से आ रहे थे। कब्रिस्तान के पास होटल राजश्री के पास पहुंचे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे होटल मालिक राजू  उसका भाई प्रवीण पुत्र लक्ष्मी नारायण झोरड़ निवासी कल्याणपुरा, श्रवण बालरासर तथा मनोज व 5-6 अन्य ने मेरे पुत्रों को रोका व पकड़कर लाठी व सरियों से मारपीट करने लगे मेरे पुत्र लीलाधर के ज्यादा चोट आने के कारण वो जमीन पर गिर गया। मेरे दूसरे पुत्र रामसरोवर उर्फ महेंद्र को आरोपी पकड़ कर अपने होटल में ले गये तथा जिंदा जलाने के आशय से उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और वहां से भाग गए। मेरा पुत्र महेंद्र जैसे तैसे बचकर बाहर आया और लीलाधर को संभाला तथा मुझे फोन पर सूचना दी। मैं वहां गया और मेरे पुत्रों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। मेरे पुत्रों के साथ उक्त लोगों ने एक राय होकर एवं प्राण घातक हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नियत से मारपीट की और जिंदा जलाने का प्रयास किया। रिपोर्ट में बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। बहरहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।