विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन ने बरहेट से भरा पर्चा आदित्य ठाकरे बोले महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनना तय 

Oct 24, 2024 - 15:38
 0

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले एक बड़ा रोड शो किया। मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकरे ने दावा किया कि उन्हें वर्ली की जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनना तय है। उन्होंने एकनाथ शिंदे और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता महाराष्ट्र को "लूटने वालों" को हराना है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।