मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास के लिए सीडीईओ को भेंट की राशि

Dec 20, 2022 - 16:15
 0


सवाई माधोपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाट कला के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन द्वारा ग्राम वासियों द्वारा एकत्रित राशि ₹40000 का चेक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बेरवा को मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास के लिए सौंपा गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जन सहभागिता के तहत 40,000 रुपए व सरकार अनुदान 60,000 रुपए सहित कुल ₹1,00,000 की राशि का उपयोग एस0डी0एम0सी0 की देखरेख में विद्यालय भवन के रंग रोगन व मरम्मत कार्य में किया जावेगा।
 इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बेरवा, एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता, डीईओ प्रारंभिक गोविंद दीक्षित एवं समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक कालूराम बैरवा उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।