अलवर सांसद खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ: 10,000 युवा खेल प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
अलवर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) का भव्य उद्घाटन किया। यह आयोजन बहरोड़, नीमराणा और भिवाड़ी के विभिन्न खेल मैदानों पर हो रहा है। यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और खिलाड़ियों से मिलकर उत्सव की औपचारिक शुरुआत की।
यादव ने क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच का टॉस किया और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "खेलो इंडिया" अभियान से प्रेरित यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करेगा। पहले चरण में क्रिकेट और दूसरे चरण में खो-खो, कबड्डी, कुश्ती और बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रतिभागिता और पुरस्कार:
इस उत्सव में 340 टीमों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें 34 लड़कियों की टीमें शामिल हैं। लगभग 10,000 युवा विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं। विजेता टीमों को श्रेष्ठ पुरस्कार दिए जाएंगे और चुने गए खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही, गर्मियों में खेल कैंप आयोजित होंगे।
यादव ने बताया कि यह आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा और उन्हें टीवी और मोबाइल से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, विधायक डॉ. जसवंत यादव और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबले:
अलवर उत्तर और अलवर दक्षिण के संगठनात्मक फाइनल मैच 7 से 9 फरवरी तक अलवर में खेले जाएंगे, जिससे जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उभरने का अवसर मिलेगा।
युवाओं को खेलों के प्रति जोड़ने की पहल:
इस उत्सव के माध्यम से न केवल युवाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें खेल में करियर बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। आयोजन ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को एक नई दिशा दी है।