राजस्व कार्मिकों के बाद ग्राम विकास अधिकारियों ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, पंचायत समिति के आगे धरना किया शुरू

सरदारशहर। तहसील क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों ने भी सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलते हुए पंचायत समिति के आगे धरना शुरू कर दिया है। राजस्थान ग्राम विकास संघ के आह्वान पर ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत समिति के आगे धरना शुरू करते हुए सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग, प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत केंद्र के बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि लूणाराम सैनी ने बताया कि हमारे प्रदेश प्रतिनिधिमंडल का सरकार के साथ 2021 में समझौता हुआ था। सरकार द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि जल्द ही आपकी मांगो पर संज्ञान लेकर उनको लागू किया जाएगा। लेकिन सरकार द्वारा आज तक हमारी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे पूरे राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना शुरू किया गया है। जब तक हमारी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा और सरकार द्वारा जो आगामी कैंप ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे उनका हमारे द्वारा पूरा पूरी तरह बहिष्कार किया जाएगा। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के बैनर तले आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरने पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मेघवाल, ब्लॉक मंत्री दिलीप सारण, हनुमान सिंह ओला, प्रदीप सिंह शेखावत, मुखराम भांभू, हरिराम शर्मा, हरलाल सुंडा, महेंद्रसिंह राजवी, धोलूम स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी, महेंद्र सुथार, सोहनलाल मेघवाल, महेंद्र कुमार मीणा सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।