एडवोकेट चिरंजी लाल भूरिया बने अभिभाषक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष
लक्ष्मणगढ़। अभिभाषक संघ लक्ष्मणगढ़ के एडीजे कैंपस में हुए चुनाव में एडवोकेट चिरंजी लाल भूरिया को पुनः अभिभाषक संघ का अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। भूरिया लगातार दूसरी बार और कुल चौथी बार इस पद पर निर्वाचित हुए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट पंकज शर्मा भी निर्विरोध विजयी रहे।उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में एडवोकेट नरेंद्र चेजारा ने 15 मतों से जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर एडवोकेट अशोक ढाका मात्र एक वोट से विजयी रहे।एडवोकेट भूरिया के नेतृत्व में पूर्व में अधिवक्ताओं ने एडीजे कोर्ट लक्ष्मणगढ़ में खोलने की मांग को लेकर 84 दिनों तक हड़ताल की थी। इसी आंदोलन के दौरान भूरिया ने तीन दिन आमरण अनशन भी किया था, जिसके परिणामस्वरूप लक्ष्मणगढ़ में एडीजे कोर्ट को स्वीकृति मिली। चुनाव परिणामों के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल रहा।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति