प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
लक्ष्मणगढ़।खाटूश्यामजी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में अधिवेशन की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक शुक्रवार को सीकर के राधाकिशनपुरा स्थित वंदेमातम चौराहे पर राम-लखन निवास में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के सीकर जिला चेयरमैन अमित चिराणिया ने की।युवा प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ निवासी संदीप बजाज ने बताया कि प्रस्तावित अधिवेशन में तीनों इकाइयों के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियों को जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं।तैयारी समीक्षा बैठक में सीकर जिला अध्यक्ष अनिल तोदी, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला, जिलामंत्री मणिशंकर खेतान, जिला युवा अध्यक्ष लोकेश हाजरिका, युवा प्रदेश मंत्री शुभम मोदी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जाजोदिया तथा महिला जिला अध्यक्ष किरण खेतान सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए और आवश्यक सुझाव दिए।चेयरमैन अमित चिराणिया ने सभी उपस्थित सदस्यों से अधिवेशन की सफल आयोजन हेतु पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति