आपसी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे के सामने सो रही एक 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या करने का आरोप, सिद्धमुख थाने में मामला दर्ज 

Aug 2, 2023 - 15:44
 0
आपसी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे के सामने सो रही एक 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या करने का आरोप, सिद्धमुख थाने में मामला दर्ज 


सादुलपुर,। सिद्धमुख थाना क्षेत्र के गाँव ढिगारला में बीती रात्रि को चल आ रही आपसी पुरानी रंजिश को लेकर अपने घर के दरवाजे के सामने सो रही एक 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या करने के आरोप का मामला सामने आया है। वहीं घटना की मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बुटोलिया, डीवाईएसपी राजगढ इस्लाम खान, राजगढ सीआई सुभाष चन्द्र ढील व सिद्धमुख थानाधिकारी जय कुमार मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं संदीप कुमार पुत्र नोरंगराम जाट निवासी ढिगारला तहसील सिद्धमुख जिला चूरू ने सिद्धमुख थाने में इस आरोप का मामला दर्ज करवाया है कि सुल्तान, रामवीर, बलवान पुत्रगण लादूराम व अमित कुमार व मंदीप पुत्रगण रामवीर जातिगण जाट निवासीगण ढिगारला उनके परिवार के ही हैं, जिनसे उनकी पुरान रंजिश है तथा करीबन 20-25 साल पूर्व से पुलिस थाने में उनके आपसी मुकदमें भी चले है तथा 18 अप्रेल 2023 को सुल्तान पुत्र लादूराम ने उसके व उसके भाईयो एवं भाई के पुत्र के खिलाफ 376 का झूठा मुकमदा भी पुलिस थाना सिद्धमुख में करवाया था, जिसमें पुलिस ने एफआर लगा दी। लेकिन 05 जुलाई 2023 को उक्त सुल्तान ने उनके सीर सांझे के खेत में बने कुण्ड में व मटकों में जहर मिला दिया था, जिसका 06 जुलाई को सिद्धमुख थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, जो जैर अनुसंधान में हैं, लेकिन 20 अप्रेल 2023 को उसके ताउ के लडक़े राजेन्द्र ने उक्त सुल्तान व बलवान के विरूद्ध जान से मारने की धमकी बाबत सिद्धमुख थाने में प्रार्थना पत्र दिया था तथा आज से 5-7 रोज पहले संदीप पुत्र रामवीर व सुल्तान पुत्र लादूराम ने उसके भाई माँगेराम को एवं उनके पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। आरोप है कि 02 अगस्त 2023 को रात्रि को करीन 12-01 बजे उक्त सुल्तान, रामवीर, बलवान पुत्रगण लादूराम व अमित, मंदीप पुत्रगण रामवीर निवासीगण ढिगारला उनके घर के आगे आये व उसकी ताई वेदकोर पत्नी हनुमान जो कि उनके घर के सामने ही अपने दरवाजे के आगे सोई हुई थी, जिसके सुल्तान ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, तथा ताई के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह अपने घर के आगे बने चुबतरा पर सोया हुआ था चिल्लाने की आवाज सुनकर उसने देखा तो आरोपी सुल्तान उसकी ताई की कुल्हाड़ी से हमला कर रहा था। उसने हल्ला मचाया तो उसका भाई मांगेराम पुत्र हनुमान व राजेश पुत्र गिरधारी भी मौके पर आ गये तथा सभी ने शोर मचाया तो उक्त पाँचों लोग मौके से फरार हो गये। सिद्धमुख थाना पुलिस ने हत्या के आरोप सहित अन्य धाराओं के तहत का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
फोटा-08-09 आपसी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे के सामने सो रही एक 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या के बाद चारपाई पर महिला का पड़ा शव
फोटो-10-11-12 आपसी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे के सामने सो रही एक 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला की कुल्हाड़ी से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में मोर्चरी के बाहर पोस्टमार्टम कार्यवाही के दोरान उपस्थित पुलिस अधिकारी व गाँव में मौके पर लोगों की भीड़

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।