अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित आरोपी गिरफ्तार

Jun 20, 2023 - 16:28
 0
अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित आरोपी गिरफ्तार

अलवर। आनंद शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19-06-2023 को एक शक्स सोशल मीडिया पर अवैध देशी कट्टा 315 बोर का लहराता हूआ फोटो वायरल कर रहा है । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजेश यादव पुत्र दयाराम जाति यादव उम्र 30 साल निवासी दरगू का बास बडेर थाना मालाखेडा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी • राजेश यादव पुत्र दयाराम जाति यादव उम्र 30 साल निवासी दरगू का बास बडेर थाना - मालाखेडा जिला अलवर।

बरामदगी:- एक देशी कट्टा 315 बोर ।

टीम - दिलीप मीणा आरपीएस (प्रो.) थानाधिकारी, मुकेश कुमार मीणा उ0नि0, जगदीशप्रसाद स. उ.नि. शेरसिह कानि0 1303, सुबहसिंह कानि. न. 506, मानसिंह कानि. न. 01, बालकिशन कानि. न. 1066, ओमप्रकाश कानि. न. 2102, महिला कानि. ममता न. 2196 थाना मालाखेडा जिला अलवर

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।