आयुष्मान आरोग्य शिविरों में मरीजों को मिला उपचार : डॉ. नीरज सुखीजा

Jan 10, 2025 - 22:09
 0
आयुष्मान आरोग्य शिविरों में मरीजों को मिला उपचार : डॉ. नीरज सुखीजा

सूरतगढ़। जिला कलक्टर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खंड सूरतगढ़ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत 15 दिसम्बर से होकर आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को समापन हुआ। इन शिविरों का आयोजन बख्तावरपुरा, बीरमाना, देईदासपूरा, ढाबा झालर, सोमासर, सरदारगढ़, ठुकराना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित राजियासर, निरवाना और सूरतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में मरीजों को उपचार मिला। इनमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, योग्य दम्पत्ति जिन्हें परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध करवाए गए, आयुष्मान कार्ड के लिए ई केवाईसी, आभा आईडी बनाना, टेलीकम्युनिकेशंस के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श दिलाना, कैटरेक्ट के चिन्हित मरीज, मरीजों की मधुमेह जांच, रक्तचाप के मरीजों की स्क्रीनिंग, मरीजों की ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, मरीजों की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग, मरीजों की नाक-कान व गले की जांच, मरीजों की दांत एवं मुंह की जांच की गई। इसके अतिरिक्त अन्य कई बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। डॉ. सुखीजा ने बताया कि शिविर में चिकित्सक, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एसटीएलएस, एलटी, काउंसलर, नर्सिंगकर्मी, एलएचवी, एएनएम और आशा सहयोगिनीयों की सेवाएं उपलब्ध रही। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की जांच सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रही, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों की जांच शामिल रही। शिविर में लोगों को नशा ना करने की शपथ भी दिलाई गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।