11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत, एक घायल को किया रैफर

May 2, 2023 - 15:58
 0
11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत, एक घायल को किया रैफर

सरदारशहर। उपखंड इलाके के गांव आसासर के खेत में काम करते वक्त 11 हजार केवी की बिजली की लाइन की चपेट में आने से दो युवक करंट की चपेट में आने के एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। वहा पर गंभीर स्थिति देखते हुए उनको जयपुर हाई सेंटर के लिए रेफर किया है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग ने बताया कि सुरजाराम जाट के खेत में ट्रैक्टर ट्रॉली से गेंहू फसल की तुड़ी  एकत्रित कर रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली 11 हजार के झूलते तारो के टच होने से लोडर मैं करंट आ गया। इस दौरान आसासर गांव के बलवीर (19) पुत्र सुरजाराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई और कन्हैयालाल (18) पुत्र नवरत्न जाट करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जयपुर के लिए हाई सेंटर रेफर किया है। अभी कोमा में है गंभीर हालत बताई जा रही हैं। मृतक के शव को बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया है। करंट की चपेट में आने से ट्रैक्टर भी जल गए।

झूलते तारों की वजह से कई बार हो चुका है हादसा

आसासर गांव के नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण 11 हजार केवी की बिजली की लाइन के तार झूलते रहते हैं। इसलिए कई बार हादसे हो चुके हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती हैं। जिसके कारण कई बार हादसे में पशु व आमजन शिकार हो चुके हैं। समय रहते हुए झूलते तारों को सही नहीं किया गया तो बीकानेर सरदारशहर का मुख्य मार्ग जाम किया जाएगा।


बिजली विभाग की टीम को किया फोन, मगर किसी ने नहीं उठाया

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब दोनो युवक करंट की चपेट में आने के बाद तड़प रहे थे। उस दौरान उपस्थित लोगों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं लाइनमैन को बार बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया। गौरतलब है कि सरदारशहर इलाके में बिजली के करंट की चपेट में आने से 1 वर्ष में करीबन 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर कई बार अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर के तले बिजली विभाग के खिलाफ कई बार आंदोलन भी किए जा चुके हैं। इसके उपरांत भी बिजली विभाग के द्वारा जर्जर बिजली के तार को नहीं हटाया जा रहा है। किसान सभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते भी सही नहीं करवाया गया तो आंदोलन किया जाएग।

कृषि उपज मंडी से मिलेगी मृतक को मिलेगी 2 लाख रुपयो की सहायता राशि 

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मृतक परिवार को कृषि उपज मंडी के द्वारा 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ भी पीड़ित परिवार ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।