वाहन की टक्कर से युवक की मौत
सुजानगढ़ (नि.सं.)। लोढ़सर गांव के पास वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक के चाचा हीरालाल प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि मैं और मेरा भतीजा गजानंद (17) पुत्र भँवरलाल प्रजापत, लोडसर सुबह करीब साढ़े छह बजे जा रहा था। सरकारी स्कूल के पास सड़क सालासर साइड से पिक अप आयी जो बहुत तेज स्पीड में थी, ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए गजानंद को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर सदर थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह तथा टीम हारे का सहारा संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक भागीरथ जाट तथा दामोदर शर्मा लोडसर मौके पर पहुंचे। शव को सुजानगढ़ अस्पताल की मोर्चरी मै रखवाया तथा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति