गौशाला में जाकर समस्या जाना और एक लाख रुपए की सहायता दी

Feb 26, 2023 - 16:05
 0
गौशाला में जाकर समस्या जाना और एक लाख रुपए की सहायता दी

मुण्डावर

रविवार को कांग्रेस नेत्री मेजर कविता यादव बाबा खेतानाथ गौशाला मुंडनवाड़ाखुर्द मे पहुंचकर अपनी निजी आय से गौशाला कमेटी को एक लाख रूपये भेट किये और गौशाला की समस्याओं के बारे में जाना। मेजर कविता यादव ने कहा कि गाय की सेवा सबसे बडी सेवा होती है। और मैं ये कहना चाहती हूं कि हिंदू धर्म में सभी को आगे आकर गौ माता की सेवा करनी चाहिए इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस दौरान गौशाला कमेटी के अध्यक्ष लेखराम यादव , रामनिवास यादव , कैप्टन ओम प्रकाश यादव , कैप्टन प्रहलाद यादव , मनीराम यादव , मनीष कुमार यादव , सुमेर यादव चेयरमैन , रामपत बोहरा सहित कमेटी के सदस्य मिले इस दौरान पूर्व ब्लाक अध्यक्ष धर्मचन्द बोहरा , सूबेदार घनश्याम यादव सिरोडखुर्द , करनीकोट से जगमाल सिंह यादव , अभय सिंह यादव , ओम प्रकाश यादव , लीलाराम , मंगतूराम , मुकेश कुमार शर्मा , हनुमान पंच , रोहिताश पंच ,बलराम यादव , राजू यादव , अमित शर्मा , सोहनलाल पीटीआई भुनगडा अहीर , शमशेर भीखावास , अवतार गुर्जर जीवन सिंह पुरा , गुगनराम सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।