हम्मीर ब्रिज पर यातायात नियमों की पालना को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई वाहनों की जांच काटे चालान

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय हम्मीर ब्रिज पर यातायात नियमों की पालना को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहिया एवं चोपहिया वाहन चालकों के बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों के चालान काटे गए एवं समझाइश की गई कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाये।
इस दौरान हेड कांस्टेबल हरिसिंह ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चाहिए जिससे दुर्घटना ना हो और अपनी स्वयं की जान बच पाए, अक्सर देखा गया कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालक वाहन को चलाते हैं चोपहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना चाहिए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। इस दौरान हरिसिंह ने जनता से हेलमेट लगाने की अपील की है और धीमी गति में वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करें।