स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडाफोड़ चार विदेशी महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार


भीलवाड़ा। एसपी आदर्श सिधू के द्वारा शहर में अनैतिक देह व्यापार एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं सघन अभियान के तहत, एडिशनल एसपी शाहपुरा चंचल मिश्रा एवं सीओ सिटी नरेंद्र दायमा के सुपर विजन में सीओ कोटड़ी पवन कुमार, सीओ गुलाबपुरा लोकेश कुमार एवं सीओ मांडलगढ़ कीर्ति कुमारी के नेतृत्व में तीन टीमो का गठन कर कोतवाली थाना क्षेत्र के कांवाखेड़ा में स्थित बुद्धा स्पा इंटरनेशनल थाई मसाज, लाइव स्पा मिलन टॉकीज थाना भीमगंज एवं सिग्नेचर स्पा मिर्ची मंडी थाना प्रताप नगर में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें बुद्धा स्पा  इंटरनेशनल थाई मसाज थाना कोतवाली में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त चार विदेशी युवतियों सहित सवाद उर्फ हेरुनल पिता हमीद निवासी कुन्नूर केरल, नरेंद्र सिंह पिता भंवर सिंह निवासी सबलपुरा थाना केरल, अरुण नायर पिता वेणुगोपाल निवासी पुर व राजकुमार पिता कन्हैया लाल निवासी पुर को पिता एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।