गोचर भूमि के गेट खुलवाने की मांग को लेकर आरएलपी नेताओं के नेतृत्व में लोगो ने दूसरे दिन भी लगाया जाम
सरदारशहर। शहर में वर्षों पुरानी गोचर भूमि पर चारदीवारी कर उनके गेट बंद करने से आक्रोशित शहरवासियों ने आरएलपी नेता लालचंद मुंड के नेतृत्व गोचर भूमि के में गेट खुलवाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी शुक्रवार देर शाम को कल्याणपुरा फांटा पर बीकानेर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान उपस्थित प्रदर्शनकारियों ने जमकर गौशाला समिति के खिलाफ नारेबाजी की और गेट खुलवाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक गौशाला समिति गायों के लिए गेट नहीं खोलती है तब तक जाम जारी रहेगा। इस दौरान उग्र प्रदर्शनकारियों ने गौशाला समिति द्वारा बंद किए गए 1 गेट को भी तोड़कर हाईवे पर रख दिया। जाम लगने की सूचना पर थानाधिकारी सतपाल विश्नोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। थानाधकारी सतपाल विश्नोई विश्नोई ने आश्वासन देते हुए कहा कि गौशाला समिति के पदाधिकारियों से शनिवार को बैठक कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे से जाम हटाया। लगभग 2 घंटे तक चले इस जाम के कारण सैकड़ों वाहनों की हाईवे के दोनों और लंबी लंबी कतार लग गई और यात्री और वाहन चालक परेशान होते हुए नजर आए। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह गोचर भूमि है गौशाला समिति अपनी मनमर्जी करते हुए इसके चारदीवारी कर बीच में छोड़े गए रास्तों को बंद कर दिया है। जब रास्तों को बंद किया गया तो कुछ गोवंश अंदर रह चुके थे। जिनमें से कुछ गोवंश की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक गौशाला समिति द्वारा सभी बंद गेट नहीं खोले जाते हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान आरएलपी नेता लालचंद मूंड, तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, रामगोपाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने गौशाला समिति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति