भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर के मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूंथला के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

May 1, 2023 - 16:35
 0
भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर के मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूंथला के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

फतेहपुर शेखावाटी। भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर के मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूंथला के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जापान में बताया गया कि फतेहपुर शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए 18.89 करोड रुपए की लागत से ड्रेनेज का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत कस्बे के चुना चौक में करीब 80 लाख रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी के लिए डैम बनाया जा रहा है इस डैम को बनाने में मालविका टेक्निकल एंड सर्विसेज फर्म के ठेकेदार ने बहुत ही घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल में ली है जो नगर पालिका द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं है। निर्माण सामग्री में सीमेंट, कंक्रीट, स्टील बहुत ही घटिया क्वालिटी कि काम में ली गई है जिससे पहली ही बरसात में डेम जमीन से बाहर निकल आया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटिया स्तर के डैम को बनाने में पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की बू आ रही है तथा यह नगर पालिका के अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से ही संभव हो सकता है घटिया निर्माण कार्य से राजकोष को नुकसान भी हुआ है। जापान मे बताया गया कि हल्की गुणवत्ता से हो रही ड्रेनेज कार्यों की सक्षम अधिकारी से सैंपल लेकर जांच करवाई जाए तथा जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी व ठेकेदार है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।।

यह है पूरा मामला।।
29 अप्रैल शनिवार को देर शाम फतेहपुर कस्बे में 30 मिलीमीटर बरसात हुई थी जिसके चलते पुराने सिनेमा हॉल के पीछे बन रहे 10 एमएलडी क्षमता वाले विशाल गंदे पानी स्टोरेज का डेम जमीन से बाहर निकल आया था जिसके बाद अधिकारियों ने डेम का मौका मुआयना भी किया था।।

ज्ञापन देने के दौरान यह लोग रहे मौजूद।।
जापान देने के दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रामअवतार रूंथला, पार्षद दिनेश शर्मा, पार्षद अशोक बोचीवाल,पार्षद सांवरमल, पार्षद अनिल दायमा, पार्षद सचिन सैनी, पार्षद प्रतिनिधि नितिन जांगिड़,सहित अन्य मौजूद रहे।।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।