टैंक में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत

May 20, 2023 - 14:34
 0
टैंक में डूबने से दो वर्षीय मासूम की मौत


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के विजयसागर तालाब के पास स्थित बस्ती में दो वर्षीय मासूम की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई।थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल ने बताया कि दो वर्षीय सारा फातिमा घर से खेलते हुए बाहर निकल गई।काफी देर तक घर नहीं लौटने पर माता-पिता ने मोहल्ले में तलाश की और गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने भी गए।पड़ोस में बने पानी के टैंक में मासूम के डूबने की आशंका को लेकर जब टैंक में देखा तो सारा पानी में डूबी हुई दिखाई दी।सारा की माँ ने बच्ची को टैंक से बाहर निकाला।लेकिन तब तक सारा की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने  पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।घटना की जानकारी मिलने पर मोहल्ले में शोक की लहर छा गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।