Two-day Gangaur festival will be celebrated in a unique way in the city, for the first time the city Banore will be organized with a grand fair.

Mar 18, 2023 - 14:38
 0
Two-day Gangaur festival will be celebrated in a unique way in the city, for the first time the city Banore will be organized with a grand fair.


          

सरदारशहर। शहर के सामाजिक संगठन श्री लोकरंजन परिषद, ताल ट्रस्ट, सरदारशहर प्रेरणा मंच, कर्मभूमि सेवा संस्थान, बाबा राम देव पैदल यात्री संस्था एवं केम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में जयपुर मित्र मंडल के आर्थिक सौजन्य से आगामी दो दिवसीय गणगौर पर्व 23 व 24 मार्च को स्थानीय ताल मैदान स्थित गणगौर घाट पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक सम्पतराम जांगिड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व गणगौर मेला आयोजन समिति की बैठक में यह तय किया गया कि नगरपालिका द्वारा निकाली जाने वाली भव्य गणगौर सवारी के पश्चात ताल मैदान में भव्य मेले का आयोजन गणगौर घाट पर रखा जाएगा। जिसमे गणमान्यजनों द्वारा गणगौर पूजन, गणगौर घाट एवं विशाल जोहड़े की भव्य सजावट, अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ - साथ माताओं, बहनों के लिए अनेक रोचक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन, पंजाब पुलिस बेंड मोगा द्वारा भव्य बेंड वादन, मनोरम चंग पार्टियों द्वारा प्रस्तुति, महिलाओं के नृत्य हेतु विशाल फ्लोर डीजे, आकर्षक झूले, सजे - धजे ऊंट, घोड़ी द्वारा रोचक करतब, शानदार सेल्फी पॉइंट मुख्य आकर्षण होंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष शोभाकांत स्वामी ने इस संदर्भ में औऱ अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गणगौर की पूर्व संध्या पर एक नवाचार के रूप में भव्य नगर बनोरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहर के हर मोहल्ला से गणगौर पूजन करने वाली माताएं, बहनें, बेटियां एवं बहुएं शामिल होकर गणगौर पूजन कर मुँह जूँठायेगी एवं स्वयं प्रसाद ग्रहण करेगी। इस नगर बनोरे में विशाल फ्लोर डीजे पर नृत्य करने, गणगौर के गीतों की प्रस्तुतियां देने की समुचित व्यवस्था होगी। मेले के सफल आयोजन हेतु सभी संगठनों के सदस्यों की संयुक्त कमेटियां तैयार कर दायित्व सौंपे गए। बैठक में  एडवोकेट माणकचंद भाटी, शंकर एंड शंकर, शम्भूदयाल पारीक, गौरीशंकर कंदोई, हंसराज सिद्ध, डॉ दिलीप चौधरी, ओमप्रकाश सोनी, विनोद जोशी, महावीरप्रसाद माली, प्रमोद जोशी, भंवरलाल सोनी, रामलाल सुथार, ओमप्रकाश तिवाड़ी, दिलीप सिंह सिसोदिया, प्रकाश पापटान, गौरुलाल चोटिया, सुधीश तिवाड़ी, अनिल सिद्ध, सुधीश तिवाड़ी, जगमोहन गौड़, राहुल तिवाड़ी, खुशहाल कसेरा, गोपीराम जांगिड़, मुकेश राजपुरोहित, पवन सिंह, पंडित शिवकांत पारीक, रोहित स्वामी, कृष्ण देरासरी, महेश पांडिया, सुर्या सोनी, अमित पारीक, चंद्रप्रकाश जोशी, ओमप्रकाश स्वामी, डॉ मोनिका सैनी, सपना लूणियां, ममता वर्मा, जयश्री आंचलिया, कविता उपाध्याय, मंजू भाटी, ललिता जांगिड़, शिल्पा स्वामी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।