मृतक बोदूराम सैनी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर परिजनों ने दिया धरना.. हत्या का मामला दर्ज होने के बाद बनी परिजनों में सहमति..

Feb 10, 2023 - 16:06
 0
मृतक बोदूराम सैनी की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर परिजनों ने दिया धरना.. हत्या का मामला दर्ज होने के बाद बनी परिजनों में सहमति..

शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा..

उदयपुरवाटी।
करीब 20 दिन से ज्यादा टोंक छिलरी से लापता बोदूराम सैनी का   गुरुवार को टोंक छिलरी से 3 किलोमीटर दूर कुएं में मिले शव को लेकर शुक्रवार को अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान सैकड़ो लोगो ने मृतक बोदूराम की हत्या का आरोप लगाया। जिसको लेकर धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक शुभकरण चोधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया, भाजपा नेता रवि सैनी,पोंख पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेन्द्र सैनी, नवलगढ़ पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी सहित परिवारजन बैठे धरने पर। शाम को हत्या का मामला दर्ज होने के बाद बनी सहमति। धरना समाप्त किया गया। शव का पोस्टमार्टम के लिये झुंझुनूं बीडीके अस्पताल से टीम बुलाई गई। एंव शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।