बारिश बनी किसानों के लिए आफत..

Apr 1, 2023 - 16:15
 0
बारिश बनी किसानों के लिए आफत..

 उदयपुरवाटी कस्बे के निकट पाली डूंगरी के पास  खेतो में बारिश से गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसल काटने के बावजूद भी बारिश आने से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने कहा की बारिश से गेहूं दोबारा उगने लगे हैं एवं काले पड़ने लगे हैं और रोज आ रही बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता बनी हुई है। गेंहू व जौ की फसलें पककर खड़ी है और कई जगह किसानों ने काट भी ली परन्तु किसानों को हर वक्त बारिश से चिंता सताई जा रही है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।