भाजपा कालाडेरा मण्डल के कार्यकर्ताओ की मीटिंग का हुआ आयोजन

चौमूँ निस।भाजपा देहात मण्डल कालाडेरा की मीटिंग का आयोजन मोनी बाबा पैराडाइज कालाडेरा में किया गया। कालाडेरा मण्डल अल्पक़ालीन विस्तारक विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ को मज़बूत करने पर चर्चा की। तथा पन्ना प्रमुख, बूथ कार्यकारिणी को अपडेट करने के लिये कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिये। इस मोके पर देहात मण्डल कालाडेरा अध्यक्ष बनवारी शर्मा, मगन सिंह, बंशीधर यादव, विष्णु नागर, मुकेश रोज़, लालचंद यादव, मुकेश चोपड़ा, हनुमान खोज, सोहन लाल कुमावत, रामस्वरूप वर्मा, तोफान मीणा, रिशपाल कुमावत, आदि लोग उपस्थित थे।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।