पूर्व संभागीय आयुक्त ने गांव गांव जनसंपर्क कर सुनी समस्याएं...

Jun 18, 2023 - 16:18
 0
पूर्व संभागीय आयुक्त ने गांव गांव जनसंपर्क कर सुनी समस्याएं...

उदयपुरवाटी ।
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे क्षेत्र के राजनेता राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उदयपुरवाटी क्षेत्र में पिछले काफी  दिन से प्रत्याशी के रूप में भागदौड़ कर रहे पीसी बेरवाल ने क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया। शनिवार को किशोरपुरा ,पौख ,गुड़ा, नेवरी, चंवरा चौफुल्या में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान गांवो में जगह-जगह लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही क्षेत्र की जन समस्याओं के बारे में चर्चा की और समस्या सुनी। गांवो में जगह-जगह पीसी बेरवाल से मिलकर क्षेत्र के लोग अति उत्साहित हो रहे हैं। इस दौरान शुक्रवार को बड़ागांव, बजावा ,हासलसर ,नाटास, टीटनवाड़, सीथल सहित अन्य कई गांव में जनसंपर्क किया गया जहां लोगों ने जगह-जगह खूब मान और सम्मान दिया और लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान जनसंपर्क में सामाजिक जागृति मंच संयोजक सेवानिवृत्ति तहसीलदार शिवनाथ सिंह,सेवानिवृत्त डॉ.भगवान सिंह मीणा, सेवानिवृत्त अध्यापक बनवारी लाल मीणा , पूर्व सरपंच किशोर भोड़की, श्रवण कुमार, दौलतराम बजावा, रामकुमार भूपेश, सुनील पौख,हजारी लाल गुड़ा, रामचंद्र मीणा ,जितेंद्र मीणा ,संतोष मीणा, शंकर मीणा, लीलाधर कटारिया, राजकुमार ,बाबूलाल, विनोद, हरचंद मोहन लाल कटारिया, प्रकाश, लालचंद कुमावत, राकेश ,शेर सिंह ,महेंद्र कुमार,माडूराम, मंगल चंद वर्मा, मुकेश कुमार जितेंद्र वाल्मीकि,अशोक कुमार, मोहन लाल मीणा,गोपाल सिंह मीणा, सागरमल मोहनलाल, सुरेश ,अशोक, जितेंद्र, संजय,महेंद्र,सौरभ, अनिल,अंकित विमला, गीता,सुमन, कौशल्या, बनारसी,संतरा ,सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।