तहसीलदार, पटवारी और गिरदावर उतरे हड़ताल पर 

Apr 20, 2023 - 16:16
 0


चूरू। मंत्रालयिक कर्मचारियों के आन्दोलन के साथ ही अब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी भी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर चूरू जिले में गुरुवार को तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारियों ने हड़ताल कर दी है जो शुक्रवार को भी हड़ताल पर रहेंगे। 
राजस्थान सेवा परिषद ने 18 अप्रैल को जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में अपनी मांगों के निराकरण की अपेक्षा के साथ चेताया भी था कि यदि लिखित समझौते का क्रियान्वयन नहीं किया गया तो 20 व 21 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए धरने के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन में चेतावनी यह भी दी गई है कि राज्य सरकार ने समय रहते कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो 24 अप्रैल को राजस्थान सरकार की ओर से प्रशासन गांव और शहर के संग लगाए जाने वाले शिविरों का बहिष्कार कर दिया जाएगा। 
ज्ञापन में बताया गया है कि 4अक्टूबर 21 को हुए लिखित समझौते का अभी तक क्रियान्वयन नहीं किया गया है। जबकि 6 अप्रैल 23 को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने प्रेस काॅफ्रेंस के माध्यम से सरकार का ध्यानकर्षण की किया गया लेकिन इसके बावजूद समस्या के समाधान की कोई पहल तक नहीं की गई। ज्ञापन में लिखित समझौते अनुसार लिए गए निर्णय से अवगत करवाते हुए परिषद ने नायब तहसीलदार का पद शतप्रतिशत पदौन्नित पद घोषित करने, सीधी भर्ती आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने, तहसीलदार सेवा के पद पचास प्रतिशत पदौन्नित से तथा पचास प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर पुनर्गठित कर आवश्यकता अनुसार नव पद सृजित करने, पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक के लिए स्थाई  स्पष्ट स्थानान्तरण नीति बनाई जाए तथा वेतनमान का पुर्ननिर्धारण किए जाने आदि की मांग को लेकर पूर्व में राज्य सरकार के साथ लिखित में समझौता भी हुआ लेकिन इसकी आजतक अनदेखी की जा रही है। परिषद ने सरकार से लिखित समझौते को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि यदि इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।