30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, पत्नी व एक अन्य व्यक्ति पर जहर देकर मारने का आरोप, मामला दर्ज

Aug 11, 2023 - 16:30
 0
30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, पत्नी व एक अन्य व्यक्ति पर जहर देकर मारने का आरोप, मामला दर्ज

सरदारशहर। तहसील के गांव करणसर की रोही में गुरुवार रात्रि को एक 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई मुखराम नायक ने मृतक पूर्णाराम की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति पर जहर देकर करने का आरोप लगाया है। डीएसपी पवन भदौरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजासर पंवारान निवासी मृतक पूर्णाराम नायक के छोटे भाई मुखराम पुत्र मूलाराम नायक ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरा बड़ा भाई पूर्णाराम करणसर गांव में सहीराम खीचड़ का खेत काश्त कर रखा है और पत्नी सहित खेत में रहता है। गुरुवार रात्रि को मेरे भाई पूर्णाराम की पत्नी सुलोचना देवी और एक अन्य व्यक्ति ने अपराधिक षड़यंत्र रचकर मेरे भाई पूर्णाराम को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। गुरुवार रात्रि करीब 12 बजे मुझे जानकारी मिली तो में खेत गया और मेरे भाई के शव को लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं आपको बता दे कि शुक्रवार को पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से मृतक पूर्णाराम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मृतक के छोटे भाई मुखराम की रिपोर्ट पर मृतक की पत्नी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के शक के अनुसार मृतक की पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग था और उसी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं मृतक पूर्णाराम के दो लड़के और एक लड़की है। मृतक का ससुराल करणसर गांव में है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।