सीएलजी बैठक में 'विजन-2030 दस्तावेज' को लेकर मांगे सुझाव

सीएलजी बैठक में 'विजन-2030 दस्तावेज' को लेकर मांगे सुझाव


बिजौलियां।बिजौलियां थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान मिशन-2030 के तहत तैयार किए जा रहे 'विजन-2030 दस्तावेज' को लेकर सभी सदस्यों से एक प्रपत्र के जरिए लिखित सुझाव मांगे गए।उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि कोई भी आमजन अपने सुझाव ऑनलाइन भी भेज सकता हैं।बैठक में गणेश चतुर्थी,बारावफात,जन्माष्टमी व झलझूलनी एकादशी के त्यौहारों को लेकर भी चर्चा की गई।पूर्व वार्डपंच नरेश सोनी और दीपक गौड़ द्वारा विजयसागर तालाब के आसपास स्थित मांस-मछली की दुकानों का अपशिष्ट  तालाब में डालने से फैल रही गन्दगी व तालाब की पवित्रता खत्म होने की ओर ध्यान दिलाया साथ ही दुकानदारों के लाइसेंस की जानकारी किए जाने की मांग भी की।इस पर उपखण्ड अधिकारी ने  सभी मांस-मछली व्यवसायियों के लाइसेंस का निरीक्षण करने व दुकानदारों द्वारा तालाब में अपशिष्ट नहीं डालने को लेकर पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।विदित हैं कि  विजयसागर तालाब में झलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी को जल विहार करवाया जाता हैं।भाजपा नेता ओम मेड़तिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के आसपास लगी शराब और धूम्रपान सामग्री की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की।बैठक में थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल,एएसआई ओमप्रकाश समेत कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।