खैरथल महाविद्यालय में हुआ स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला का आयोजन, हरिद्वार से आई टीम

खैरथल। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों के जीवन में निरन्तर बढ़ते जा रहे तनाव और अवसाद की समस्याओं के निराकरण के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट की विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अंजू रानी ने बताया कि देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में अध्ययनरत छात्राओं शोभा, पूनम और जाह्नवी ने महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मोबाइल और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए मेडिटेशन के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने तथा अपने चित्त में लक्ष्य के प्रति एकाग्रता विकसित करने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर उक्त छात्राओं ने युवा जागरण गीत और नशामुक्ति चेतना गीत गाकर युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों उत्तम, युक्ता व्यास और सपना प्रजापत ने भी अपने विचार रखे और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक चंदवानी ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सदस्य डॉ. विजय गुप्ता, साक्षी जैन, सौम्या बारेठ आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।