श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

Dec 19, 2022 - 16:24
Dec 19, 2022 - 16:24
 0

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 19.12.2022 सोमवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर शहर सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
दौरान निरीक्षण सखी वन स्टॉप सेन्टर पर स्टॉप की स्थिति, पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, पीडित महिला के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही के संबंध में, मनोसामाजिक परामर्श , कुशल परामर्शदाता, पीडिता को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, पीडिताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, गत माह में आश्रय प्रदान की पीडित महिलाओं आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
साथ ही बतया कि सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा पीडित महिलाओं को दी गई सहायता के संबंध में रजिटस्र आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को सुधारने तथा सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने एंव कैस वर्कर को पीडित महिलाओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, आश्रय में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही मौके पर उपस्थित सखी वन स्टॉप की प्रबन्धक कृतिका शुक्ला, सहायिका ललिता मथुरिया, कैश वर्कर तनु जैन, एवं आई.टी वर्कर अरियन्त जैन सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Files

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।